दुनिया बर्बाद
कर सकता है AI
Trending
OpenAI कंपनी के को-फाउंडर और
CEO सैम ऑल्टमैन का मानना है कि ये AI
इतना पावरफुल जो दुनिया को स्वर्ग बना सकता है
या पूरी तरह बर्बाद भी कर सकता है।
न्यूयॉर्क टाइम्स को हाल ही में दिए एक
इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आज AI को
उतनी ही गंभीरता से लिया जा रहा है,
जितना तब एटम बम को लिया गया था।
AI की रिसर्च में मची होड़ की तुलना सेकंड
वर्ल्ड वॉर के उस दौर से करते हैं जब मैनहैटन
प्रोजेक्ट के तहत महज 4 साल में अमेरिका ने
दुनिया का पहला एटम बम बना लिया था।
OpenAI और इस कंपनी के को-फाउंडर
और CEO हैं सैम ऑल्टमैन। ये वो इंसान है
जिसकी सोच ने आज ChatGPT को
हर हाथ में पहुंचा दिया है।
सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क ने
साथ मिलकर OpenAI कंपनी शुरू की।
मस्क भी हाल ही में कह चुके हैं कि AI पर
एक्सपेरिमेंट अभी नहीं करने चाहिए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here