मिली बॉबी ब्राउन की
सगाई पर ट्रेंड हुआ
#Sheis19
Trending
नेटफ्लिक्स सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ फेम अभिनेत्री
मिली बॉबी ब्राउन ने 19 साल की उम्र में अपने
को-स्टार जेक बोंगोवी से सगाई कर ली है।
मिली और जेक पिछले ढ़ाई साल से एक-दूसरे को
डेट कर रहे थे। जेक एक्टर होने के साथ लीजेंड्री
अमेरिकी सिंगर जॉन बॉन जोवी के बेटे हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी खुशी फैंस
से साझा की। मिली ने ब्लैक एंड वाइट फोटो के
साथ टेलर स्विफ्ट के गाना ‘लवर’ की लाइन ली है।
फोटो में दोनों हग करते दिख रहे हैं।
साथ ही मिली के हाथ में एंगेजमेंट रिंग
भी नजर आ रही है।
मिली के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर
#Sheis19 ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के
साथ लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं।
मिली फरवरी में ही 19 साल की हुई हैं। उनके 19वें
जन्मदिन पर जेक ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट
लिखा था और साथ की कई फोटोज शेयर की थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here