फ्रेंड-जोन करने पर
शख्स ने किया
25 करोड़ का मुकदमा

Trending

सिंगापुर में के. कॉशिगन नाम के शख्स ने
नोरा टैन नाम की लड़की पर प्यार ठुकराकर
फ्रेंड-जोन करने के लिए 30 लाख डॉलर
(25 करोड़ रुपए) का मुकदमा किया है।

जब उसे पता चला कि लड़की उसे
सिर्फ दोस्त मानती है तो उसकी उसकी भावनाएं
आहत हुईं। इसका बदला लेने के लिए उसने
लड़की पर मुकदमा कर दिया।

दोनों पहली बार 2016 में मिले और
दोस्त बन गए। धीरे-धीरे लड़के के मन में लड़की
के लिए फीलिंग्स आ गईं, लेकिन लड़की
इसे सिर्फ दोस्ती समझती रही।

सितंबर 2020 में दोनों के बीच में दिक्कतें
आनी शुरू हुईं जब नोरा मिस्टर कॉशिगन को
सिर्फ दोस्त मानती रही, लेकिन वह उसे अपनी
सबसे खास दोस्त मानने लगा।

दोनों ने साथ में डेढ़ साल से ज्यादा
समय तक काउंसलिंग कराई। इस पूरे समय में कॉशिगन इस बात को स्वीकार नहीं कर पाया
कि मिस टैन उसका प्रस्ताव ठुकरा रही हैं।

जब टैन ने उससे कॉन्टैक्ट खत्म
कर दिया तो कॉशिगन ने उसके खिलाफ
दो मुकदमे दर्ज कराए।

एक हाईकोर्ट में दर्ज कराया गया
25 करोड़ रुपए का क्लेम है। दूसरा मजिस्ट्रेट
कोर्ट में 22 हजार डॉलर (करीब 18 लाख रुपए)
के क्लेम का दर्ज कराया गया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here