पाक सरकार ने
मोहनजोदड़ो जाने से
रोका: राजामौली
Trending
एस.एस. राजामौली ने हाल ही में ट्विटर पर
खुलासा किया कि वो मोहनजोदड़ो पर फिल्म
बनाना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने
उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी।
दरअसल, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने
ट्विटर पर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली से
हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की प्राचीन सभ्यता
पर फिल्म बनाने की अपील की है।
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक
फोटो शेयर की, जिसमें प्राचीन भारत की
सभ्यता का एक नमूना दिख रहा है।
फोटो के साथ आनंद ने लिखा,
ये एक अद्भुत तस्वीर है। ऐसी तस्वीरों से
इतिहास के बारे में पता चलता है। इन तस्वीरों
से हम इतिहास की कल्पना कर सकते हैं।
मैं चाहता हूं एस.एस. राजामौली उस युग
के बारे में एक फिल्म बनाएं। इससे लोगों को
वैश्विक स्तर पर भारत की प्राचीन सभ्यता
के बारे में जानने का मौका मिलेगा।'
आनंद के ट्वीट के जवाब में एस.एस राजामौली
ने लिखा, 'हां सर, धोलावीरा में मगधीरा की
शूटिंग के दौरान मैंने एक पेड़ को देखा
जो जीवाश्म में बदल गया था।
उस पेड़ को देखने के बाद मेरे दिमाग में
विचार आया कि सिंधु घाटी सभ्यता की शुरुआत
कैसे हुई और फिर इसके नष्ट होने तक की
कहानी पर एक फिल्म बनाई जाए।
राजामौली ने कहा कि उन्होंने इसके
लिए मोहनजोदड़ो जाने की सोची भी,
लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उन्हें वहां
जाने की इजाजत नहीं दी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here