जानिए, क्या करती है
दुनिया की सबसे
ताकतवर कंपनी ASML

Trending

नीदरलैंड्स की कंपनी एडवांस्ड
सेमीकंडक्टर मटेरियल लिथोग्राफी (ASML)
का नाम आपने नहीं सुना होगा। 

लेकिन ये कंपनी आपके जीवन के
हर उस हिस्से जुड़ी है जहां आप इलेक्ट्रॉनिक
सर्किट का इस्तेमाल करने वाली किसी भी
डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।

आज आपके हाथ के मोबाइल से लेकर स्पेस
सैटेलाइट और जंग की मिसाइल तक हर चीज
डिजिटल चिप से कंट्रोल होती है। लेकिन ये कंपनी
खामोशी से अपना काम करती है।

दुनिया भर में चिप बनाने वाली कई
कंपनियां हैं। मगर ये चिप जिस मशीन के
जरिये बनती है, वो मशीन बनाने वाली
दुनिया में सिर्फ एक ही कंपनी है। 

इस कंपनी की ताकत का अंदाजा इसी से लगाइए
कि चीन के खिलाफ अमेरिका का सबसे ताजा
हथियार ASML ही है। अमेरिका इसके जरिए चीन
को चिप वॉर में हराने की कोशिश कर रहा।

जनवरी में अमेरिका, जापान और नीदरलैंड्स ने
एक समझौता किया है। इसके तहत ये तय हुआ
कि चीन को एडवांस्ड डिजिटल चिप बनाने
के लिए कोई मदद नहीं दी जाएगी।

ये कंपनी लिथोग्राफी मशीन्स बनाती हैं।
यानी चिप की प्रिंटिंग करती हैं। खास बात ये है
कि लिथोग्राफी मशीन्स पूरी दुनिया में
सिर्फ यही कंपनी बनाती है।

अगर ये कंपनी मशीन्स की सप्लाई
रोक दे तो दुनिया की कोई भी कंपनी
सेमीकंडक्टर चिप बना ही नहीं पाएगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here