वायरल सिंगर अमरजीत
की सफलता के
पीछे गर्लफ्रेंड
Trending
सोशल मीडिया पर अपने गाने से
वायरल हुए बिहार के सिंगर अमरजीत ने अपनी
सफलता का श्रेय गर्लफ्रेंड को दिया है।
अमरजीत का कहना है कि गाना गाने
के लिए गर्लफ्रेंड ने ही उन्हें मोटिवेट किया था।
उसने ही सोशल मीडिया पर वीडियो
डालने की भी सलाह दी थी।
अमरजीत की गर्लफ्रेंड असम से है।
दोनों सोशल मीडिया पर मिले। फिर दोनों
को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
बिहार के अमरजीत का कहना है कि
जब वो डिप्रेशन में थे, तब उनकी गर्लफ्रेंड ने ही
उन्हें संभाला और गिफ्ट में गिटार और स्टैंड दिया।
अपनी सुरीली आवाज के कारण
सोशल मीडिया पर लोगों के चेहते बने अमरजीत
गरीब परिवार से हैं। उन्होंने इंडियन आइडल के
लिए कोशिश की थी, जहां वो रिजेक्ट हो गए।
वायरल होने के बाद सोनू सूद ने
उन्हें अपनी फिल्म 'फतेह' में गाने का
मौका दिया है। जल्द ही अमरजीत की
आवाज बॉलीवुड गालियारे में गूंजेगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here