मायावती के घर की
बहू बनेंगी प्रज्ञा 

Trending

मायावती के छोटे भाई के बेटे
आकाश आनंद की शादी प्रज्ञा सिद्धार्थ से
होने जा रही है। आकाश आनंद बसपा के
नेशनल कॉर्डिनेटर भी हैं। 

आकाश की होने वाली दुल्हन प्रज्ञा बसपा
के ही सीनियर नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं।
उन्होंने लंदन से MBBS की पढ़ाई की है।
फिलहाल एमडी की पढ़ाई कर रही हैं।

वही, आकाश ने भी लंदन के नामी कॉलेज से
MB की डिग्री हासिल की है। 2019 के चुनाव
के दौरान अक्सर वो अपनी बुआ मायावती
के साथ मंच पर दिखते रहे हैं। 

आकाश और प्रज्ञा की मुलाकात लंदन में ही
पढ़ाई के दौरान हुई, जिसके बाद से दोनों के बीच
बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।

आकाश और प्रज्ञा 26 मार्च को
गुड़गांव में एक-दूसरे का हाथ थामेंगे।
इस दौरान बसपा के तमाम बड़े और जिला
लेवल तक के नेता मौजूद रहेंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here