ससुर की ताजपोशी
में मेगन नहीं
होंगी शामिल

Trending

ब्रिटेन में 6 मई को किंग चार्ल्स की ताजपोशी
समारोह में उनके बेटे प्रिंस हैरी पत्नी मेगन और
बच्चों के बिना ही शिरकत करेंगे।

ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी को सेरेमनी
में रॉयल बालकनी में खड़े होने के लिए नहीं चुना
गया है। सिर्फ वर्किंग रॉयल्स ही किंग और क्वीन
कंसोर्ट के साथ बालकनी में मौजूद रहेंगे।

प्रिंस हैरी और मेगन को मार्च में रॉयल
फैमिली की तरफ से मेल के जरिए ताजपोशी
सेरेमनी में शामिल होने का न्योता मिला था। 

तब कपल ने कहा था कि वो पहले ये
जानना चाहते हैं कि सेरेमनी में उनके बच्चों
का क्या रोल होगा और उन्हें रॉयल बालकनी
में कहां जगह मिलेगी।

बकिंघम पैलेस के साथ ही हैरी
और मेगन ने बयान जारी कर ताजपोशी
सेरेमनी में शामिल होने को लेकर अपने
प्लान की घोषणा की थी।

वहीं किंग चार्ल्स की ताजपोशी के
दिन ही हैरी के बेटे प्रिंस आर्ची का चौथा
जन्मदिन है। इस दौरान वो अपनी मां के
साथ अमेरिका में होंगे।

प्रिंस हैरी की विवादित किताब स्पेयर
पब्लिश होने के बाद ये पहला मौका होगा जब
वो रॉयल फैमिली के साथ नजर आएंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here