मजाक से गुस्साए
शख्स ने यूट्यूबर को
मारी गोली

Trending

अमेरिका में टान्नर कुक नाम के एक
यूट्यूबर को प्रैंक वीडियो करना मंहगा
पड़ गया। कुक जिसके साथ प्रैंक कर रहे थे,
उस शख्स ने उन्हें गोली मार दी।

कुक वर्जिनिया मॉल के फूड कोर्ट में
एलन कोली नाम के एक व्यक्ति के साथ
मजाक करने की कोशिश कर रहे थे, कोली को
कुक का प्रैंक पंसद नहीं आया।

प्रैंक से गुस्साए कोली ने बंदूक निकाली
और और उनके पेट में दो गोली मार दी।
आरोपी को फिलहाल लाउडाउन काउंटी
एडल्ट डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

घायल कुक को हॉस्पिटल ले जाया गया,
जहां उनकी सर्जरी हुई। फिलहाल वो
आईसीयू में भर्ती हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here