महिलाओं को
अब भा रहा
नीला रंग
Trending
गांधीनगर के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान
और दिव्य भास्कर ने रंगों की साइकोलॉजी
को लेकर एक साझा सर्वे किया है।
सर्वे में यह बात सामने आई है कि
महिलाओं को अब गुलाबी के मुकाबले
नीला रंग ज्यादा पंसद आ रहा है।
कॉर्पोरेट्स में तनाव कम करने और एम्पलॉई
की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए कुर्सियों का रंग
काले के बजाए आरेंज कलर रखा जा रहा है।
NIFT के प्रोफेसर निलेश सिद्धपुरा
का कहना है कि अब सहजता और विश्वास
जताने के लिए लाल रंग के बजाए हल्के
रंग लोगों की पसंद बन रहे हैं।
लाल रंग का इस्तेमाल कॉल टू एक्शन
के लिए किया जा रहा है। इस वजह से सेल के
एड में कंपनियां इसका इस्तेमाल कर रही हैं।
इससे बिक्री 60% बढ़ जाती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here