सुस्त हो रही है
ब्रिटेन की इकोनॉमी

Trending

ब्रिटेन में कोविड महामारी का बुरा
दौर बीत चुका है…मगर महामारी के बाद
की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही हैं।

दरअसल, कोविड के दौरान
घटी देश की वर्कफोर्स अब तक
बढ़ नहीं पाई है।

उस दौर में काम छोड़ने वाले लोग
अब काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं।
इसीलिए सरकार अब उन लोगों से काम पर
लौटने की अपील कर रही है।

कई एनालिस्ट्स ने इसे ब्रिटिश
इकोनॉमी के लिए चुनौती माना है। बैंक
ऑफ इंग्लैंड ने भी ब्रिटिश इकोनॉमी की
ग्रोथ को कम कर दिया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here