100 करोड़ लोग
सुन चुके मोदी के
मन की बात

Trending

IIM रोहतक से प्रसार भारती ने
‘मन की बात’ को लेकर एक स्टडी कराई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम
‘मन की बात’ को देश के 100 करोड़ लोग
कम से कम एक बार सुन चुके हैं।

23 करोड़ लोग नियमित रूप से इस
कार्यक्रम को सुनते हैं। 17.6% लोग ‘मन की बात’
को रेडियो पर सुनते हैं। 44.7% लोग TV और
37.6% लोग मोबाइल पर सुनते हैं।

स्टडी के लिए डेटा कलेक्शन हिंदी के साथ-साथ
कई रीजनल भाषाओं में किया गया था।
65 प्रतिशत लोग हिंदी में यह कार्यक्रम सुनते हैं।

‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड
30 अप्रैल को प्रसारित होगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here