1250 करोड़ में
अरबपति के गहनों
की नीलामी

Trending

ऑस्ट्रिया की दिवंगत अरबपति हेइडी हॉर्टन के
ज्वेलरी कलेक्शन की नीलामी होने वाली है।
यह नीलामी जिनेवा में होगी। 

हेइटी हार्टन के पास सोने और
कीमती स्टोन से बनी 700 से ज्यादा
ज्वेलरी का कलेक्शन था।

हेइडी हॉर्टन के पास भारत में पाया
जाने वाला हीरा 'ब्रियोलेट ऑफ इंडिया'
का 90 कैरेट का हार भी था।

उनके ज्वेलरी कलेक्शन में
25.59 कैरेट्स की डायमंड और रूबी की
अंगूठी भी शामिल है। हेइडी के पास 100 से
ज्यादा बुल्गारी ज्वेलरी भी रही।

हेइडी हॉर्टन ने 12 जून 2022 को
दुनिया को अलविदा कहा। उन्हें अपने बिजनेसमैन
पति हेल्मुट होर्टन से 1 बिलियन डॉलर की
दौलत विरासत में मिली थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here