CM नेफ्यू रियो
592 साल पुराने
गांव में रहते हैं

Trending

राजनीति में 49 साल बिता
चुके नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव
पार्टी यानी NDPP के नेफ्यू रियो आज 5वीं
बार नगालैंड के CM बन गए हैं।

रियो ने इस बार नॉर्दर्न अंगामी II सीट
से चुनाव लड़ा और उन्हें करीब 93% वोट मिले।
वे इस सीट से 8वीं बार जीते हैं।

कभी कबीलाई बर्बरता देख चुका नगालैंड
का तुओफेमा गांव अब देश के सबसे मॉडर्न
विलेज में शामिल है।

एक वक्त था, जब इसके मुख्य द्वार पर दुश्मनों
के सिर लटकते थे, अब आलीशान रिसॉर्ट,
स्टेडियम और शानदार बंगले इसकी पहचान हैं।

592 साल पहले बसे इस गांव में 72 साल
के नेफ्यू रियो का घर है। अंगामी नगा समुदाय से
आने वाले नेफ्यू रियो के पिता गुलहौली रियो
आजादी से पहले इस गांव में आए थे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here