हॉलीवुड लेखकों की
हड़ताल को
जेन का सपोर्ट
Trending
जेन की हाल ही में 'बुक क्लब:
द नेक्स्ट चैप्टर' नाम की फिल्म रिलीज हुई है।
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने
लेखकों की मांगों का समर्थन किया।
इवेंट में जेन ने कहा कि वो और उनकी
फिल्म के कास्ट मेंबर 'राइटर्स गिल्ड ऑफ
अमेरिका' का सपोर्ट करते हैं।
लेखक हॉलीवुड में मेहनताना
बढ़ाने और रोजगार सुरक्षा सुनिश्चित
करने की मांग कर रहे हैं।
'राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका' से
11,500 लेखक जुड़े हुए हैं। वह किसी
भी स्टूडियो, निर्माता, ओटीटी प्लेटफार्म और
टीवी के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिखेंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here