भारत में महिलाओं
का यह सबसे
अच्छा दौर

Trending

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी
प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने कहा, ‘‘आज, मुझे
लगता है कि शायद भारत में एक महिला होने
का यह सबसे अच्छा समय है।"

रुचिरा ने साथ ही यह भी कहा कि मैं
बहुत ईमानदारी से यह बात कह रही हूं।
भारत सरकार सभी स्तरों पर महिलाओं
का सशक्तीकरण कर रही है।

यूएन मुख्यालय में इस वीक "प्रौद्योगिकी
एवं शिक्षा तक महिलाओं की अधिक पहुंच के
लिए पब्लिक-प्राइवेट कमिटमेंट का लाभ उठाना"
विषय पर हुई मीटिंग में रुचिरा ने यह बात कही। 

रुचिरा ने कहा, ‘‘सरकार आपको (महिलाओं)
हर स्तर पर पूरी तरह से सशक्त कर रही है।
प्रधानमंत्री ने महिलाओं के नेतृत्व वाली प्रगति
एवं विकास के मॉडल पर जोर दिया है।''

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here