कैसे चलता है
सेक्सटॉर्शन का रैकेट?
Trending
सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ रहे हैं। NCRB के मुताबिक साइबर क्राइम के
34% मामले सेक्सटॉर्शन से जुड़े हैं।
अपराधी सोशल साइट्स पर लड़की के
नाम से फेक अकाउंट बनाते हैं। फिर सोशल
मीडिया पर शिकार तलाशते हैं।
मैसेंजर पर हल्की-फुल्की बात के
बाद वॉट्सऐप नंबर ले लेते हैं। इसके बाद
शुरू होता है असली खेल।
वॉट्सऐप पर न्यूड फोटो भेजे और
मंगाए जाते हैं। न्यूड वीडियो कॉल भी होती है।
सेक्सटॉर्शन गैंग सब रिकॉर्ड कर लेता है।
फिर गैंग अश्लील तस्वीर और
वीडियो को पब्लिक करने की धमकी
देकर पैसे वसूलने लगता है।
सेक्सटॉर्शन गैंग से बचने के लिए
SMS या ईमेल से मिले अनजान लिंक
पर कभी क्लिक न करें।
सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से
निजी बात करने से बचें। वीडियो कॉल
तो भूलकर भी न उठाएं।
सेक्सटॉर्शन गैंग के जाल में फंसने पर
कानून की मदद लें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here