लिंडा याकरिनो
बनेंगी ट्विटर की
नई सीईओ?

Trending

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर का
सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की।

मस्क ने नए सीईओ के नाम की
घोषणा नहीं की, लेकिन संकेत दिए हैं कि
नई सीईओ एक महिला होगी।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एनबीसी
यूनिवर्सल नाम की कंपनी की हेड लिंडा याकरिनो
ट्विटर की नई सीईओ बन सकती हैं।

 लिंडा साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल
मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं।

इससे पहले उन्होंने 19 साल तक टर्नर
एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी में काम किया।

लिंडा याकरिनो ने अमेरिका की
पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स और
टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here