मई में गर्मी की
जगह बारिश क्यों?
Trending
अप्रैल के आखिरी दिनों में शुरू हुई
बेमौसम बारिश का सिलसिला
मई में भी जारी है।
अगले 5 दिनों तक देश के अलग-अलग
हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
इस बेमौसम बारिश के लिए वेस्टर्न
डिस्टरबेंस जिम्मेदार है। बीते वर्षों के मुकाबले
इस बार इनकी संख्या ज्यादा है।
हरियाणा और पंजाब के ऊपर चक्रवाती
हवाएं बन रही हैं। इसी वजह से उत्तर से पश्चिम
भारत तक बारिश हो रही है।
मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक निम्न दबाव
की रेखा ट्र्फ लाइन बन रही है। यह लाइन तब
बनती है, जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है।
यह लाइन अरब सागर और बंगाल की
खाड़ी से नमी वाली हवाएं खींचती है। इससे बादल
बनते हैं और फिर मानसून सक्रिय हो जाता है।
प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह का
तापमान सामान्य से ज्यादा होने के कारण
अल-नीनो की स्थिति भी मौसम बिगाड़ रही है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here