कतर में 18 दिसंबर तक चल रहे फीफा
वर्ल्ड कप में दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल बूट
लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
450 किलो वजन का यह बूट केरल
के आर्टिस्ट एम. दिलीप ने बनाया है। यह
बूट 17 फुट लंबा और 6 फीट ऊंचा है।
इस बूट में आम फुटबाल बूट की तरह चमड़े,
फाइबर, रेक्सिन, फोम शीट और एक्रेलिक शीट
का इस्तेमाल किया गया है। इसके गिनीज
वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने की उम्मीद है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें