गुब्बारे बैन हुए तो
क्यूबा में बर्थडे
पर फुलाए कंडोम
Trending
फरवरी की शुरुआत में अमेरिका द्वारा
चीनी गुब्बारे को मिसाइल से मार
गिराने के बाद से गुब्बारा चर्चा में है।
लेकिन यह भी सच है कि चाहे
जासूसी हो या फिर व्यापार अमेरिका
ने ही सबसे ज्यादा गुब्बारे को बतौर
हथियार इस्तेमाल किया है।
अमेरिका ने एक तरफ गृह युद्ध के दौरान
आजादी हासिल करने के लिए गुब्बारों का इस्तेमाल किया तो वहीं, दूसरे विश्व युद्ध
और शीत युद्ध में जासूसी के लिए गुब्बारों
को हथियार बनाया।
अब अमेरिका में पार्टियों, शादियों सहित
सभी सेलिब्रेशन में गुब्बारों का इस्तेमाल होता है। इसलिए यहां के कुछ प्रांतों ने पर्यावरण पर बैलून के नेगेटिव असर को देखते हुए उन पर बैन तक लगा दिया है।
2018 में अमेरिका ने क्यूबा के लिए
गुब्बारे सहित कई चीजों को बैन कर
दिया तो वहां के लोगों ने बर्थडे पार्टी, हेयर
बैंड समेत कई कामों में बैलून या रबर
का रिप्लेसमेंट कंडोम में तलाशा लिया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here