नहीं रुकेगा
मुंबई-अहमदाबाद
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

trending

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए
बंबई हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि मुंबई
अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ''राष्ट्रीय
महत्व और जनहित में'' है।

जस्टिस आर.डी. धानुका और जस्टिस
एमएम सथाये की बेंच ने इस प्रोजेक्ट को
अपनी तरह का अनूठा बताया।

दरअसल, 508.17 Km के इस रेल ट्रैक
प्रोजेक्ट में से लगभग 21 Km की भूमिगत सुरंग
का एक प्रवेश बिंदु विक्रोली (गोदरेज के
स्वामित्व वाली) की भूमि पर पड़ता है।

इस वजह से विक्रोली ने बंबई
हाईकोर्ट में इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के
खिलाफ याचिका दायर की थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here