दूसरे विश्व युद्ध
का अंडरग्राउंड
डबल एजेंट
Trending
8 मई 1945 को जर्मनी की हार के साथ
यूरोप में दूसरे विश्व युद्ध का अंत हुआ। तब से
हर साल 8 मई को विक्ट्री डे मनाया जाता है।
जर्मनी की हार में स्पेन के जुआन पुजोल ग्रेशिया ने
अहम भूमिका निभाई। दूसरे विश्व युद्ध में उन्होंने
6 सालों तक जर्मन सेना को ठगा।
14 फरवरी 1912 को स्पेन के बार्सिलोना में रुई
कारोबारी के घर में जुआन पुजोल ग्रेशिया का
जन्म हुआ। ग्रेशिया मुर्गी पालन करते थे।
1936 में स्पेन में गृह युद्ध हुआ, तब ग्रेशिया ने
6 महीने तक सेना की ट्रेनिंग ली।
इंसानियत में विश्वास रखने वाले ग्रेशिया जर्मनी
की क्रूरता से नफरत करते थे। हिटलर को रोकने
के लिए उन्होंने ब्रिटेन का दामन थामा।
ग्रेशिया ने जर्मनी की जासूसी का
नाटक किया। जर्मन सेना का विश्वास जीतने
के लिए ब्रिटेन के कुछ राज बताए।
1944 में ब्रिटिश सेना ने 'ऑपरेशन ओवरलोड'
में ग्रेशिया को नाजी सेना का ध्यान भटकाने
का काम सौंपा।
भेद खुलने के डर से ग्रेशिया ने अपनी मौत का
नाटक किया और अंडरग्राउंड हो गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here