नित्यानंद के कैलासा
देश की दूत
UN मीटिंग में
Ttending
जेनेवा में हुई संयुक्त राष्ट्र (UN) की
बैठक में भारत से भागकर नया देश बसाने
वाले स्वामी नित्यानंद के कथित देश कैलासा
की प्रतिनिधि भी नजर आई।
स्विट्जरलैंड के जेनेवा में आयोजित
इस मीटिंग के दौरान कैलासा की प्रतिनिधि ने इकोनॉमिक और सोशल राइट्स के साथ
सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर चर्चा में हिस्सा लिया।
नित्यानंद ने 2019 में भारत छोड़ा और
फिर अमेरिका के नजदीक ‘रिपब्लिक ऑफ
कैलासा’ नामक दुनिया का पहला आजाद
हिन्दू देश बसाने का दावा किया।
कैलासा की वेबसाइट पर देश के
संविधान के साथ ही उसके राष्ट्रीय पशु नन्दी,
राष्ट्रीय पेड़ बरगद और राष्ट्रीय झंडे से
जुड़ी सभी जानकारी मौजूद है।
वेबसाइट पर अब तक हिन्दुओं पर
जितने भी अत्याचार हुए हैं, उन्हें प्रलय का नाम
दिया गया है। नित्यानंद सभी विस्थापित हिंदुओं
को यहां बसाने का दावा करते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here