नोकिया ने
60 साल में
पहली बार
बदला लोगो
Trending
मोबाइल बनाने वाली कंपनी
Nokia ने 60 साल में पहली बार
अपने लोगो में बदलाव किया है।
नए लोगो में अलग-अलग अक्षरों में
नीला, गुलाबी, बैंगनी के साथ कई और रंगों
का इस्तेमाल कर Nokia लिखा गया है।
जबकि पहले कंपनी का लोगों सिर्फ
नीले रंग का था। कंपनी की तरफ से ये एक बड़ा
संकेत है कि वो नए लोगो के साथ मार्केट में फिर
से अपनी धमाकेदार एंट्री कर रही है।
नोकिया के CEO पेक्का लुंडमार्क ने कहा
कि एक नया ब्रांड जो नेटवर्क और औद्योगिक
डिजिटलीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है,
जो विरासत मोबाइल फोन से बिल्कुल अलग है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here