पाक PM-मंत्री
नहीं लेंगे सैलरी,
अपनी जेब से भरेंगे बिल

Trending

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने
23 फरवरी को सरकारी खर्च में जबरदस्त कटौती
से जुड़े अहम ऐलान किए। कहा- मैं और कैबिनेट
के बाकी मिनिस्टर्स सैलरी नहीं लेंगे।

महज 3 अरब डॉलर के फॉरेन रिजर्व
(डिपॉजिट) के साथ दिवालिया होने की कगार
पर खड़े पाकिस्तान को बचाने की आखिरी
कोशिश के तहत ऐसे कई कदम उठाए जा रहे हैं।

शरीफ के मुताबिक- मंत्रियों के पास
मौजूद लग्जरी गाड़ियां नीलाम की जाएंगी।
सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और ब्यूरोक्रेसी से भी
खर्च में कटौती की अपील की गई है।

बहरहाल, हैरानी वाली बात ये है कि
सेना के बजट पर शरीफ एक लफ्ज भी
नहीं बोले। वो भी तब जबकि उसके पास
अरबों रुपए का बजट है।

शाहबाज शरीफ ने कहा-
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की शर्तों
को पूरा करने के लिए सरकारी खर्च में
बड़ी कटौती की जा रही है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here