राहुल ने
चांदनी चौक में
'मोहब्बत का शरबत'
पिया 

Trending

राहुल गांधी ने मंगलवार, 18 अप्रैल
की शाम दिल्ली के बंगाली मार्केट और
चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे,
चाट और शरबत का लुत्फ उठाया। 

राहुल गांधी सबसे पहले बंगाली मार्केट
के नाथू स्वीट्स पहुंचे और गोलगप्पे खाए।
फिर चांदनी चौक गए, जहां शरबत
का स्वाद लिया। 

वह कबाब खाने अल जवाहर
रेस्टॉरेंट भी गए। राहुल के साथ फूड राइटर
और ब्लॉगर कुणाल विजयकर भी थे।

राहुल इस दौरान ब्लू टीशर्ट में नजर आए।
कांग्रेस नेता दिल्ली में मार्केट विजिट के दौरान
लोगों से घिरे नजर आए। 

राहुल गांधी अक्सर दिल्ली के बाजारों में
खान-पान का लुत्फ लेने लिए जाते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here