शांतिभूषण जिनकी
दलीलों से PM इंदिरा का
चुनाव हुआ था रद्द
Trending
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर, अनुभवी वकीलों
में शुमार और पूर्व कानून मंत्री शांतिभूषण का
निधन हो गया है। वे 97 वर्ष के थे।
एक दौर में आयरन लेडी कही जाने वाली
PM इंदिरा गांधी का चुनाव इलाहाबाद हाईकोर्ट
में जब पहुंचा तो शांतिभूषण की ही दलीलें थीं
कि चुनाव रद्द करना पड़ा था।
दरअसल, 1971 में 5वीं लोकसभा के लिए
चुनाव हुए। इंदिरा रायबरेली से चुनाव
लड़ीं जिसमें उन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
के राजनारायण को हराया। राजनारायण ने चुनाव
को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी।
इंदिरा गांधी के खिलाफ उस केस की
पैरवी शांतिभूषण ने की थी, जिसमें उनका
चुनाव शून्य हो गया था। इतना ही नहीं इस
केस में मिली हार के बाद इंदिरा गांधी ने देश
में इमरजेंसी लागू कर दी थी
न्यायपालिका में ईमानदारी के
पक्षधर शांतिभूषण के पिता बिजनौर में
वकालत करते थे। बाद में वे प्रयागराज और
फिर दिल्ली जाकर बस गए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here