चीनी गुब्बारे का
राज खोलेगा
अमेरिकी ड्रोन
Trending
हाल ही में चीनी बैलून ने अमेरिका
वायु क्षेत्र में सेंधमारी की। लेकिन अमेरिकी
नेवी ने उसे मार गिराया। हालांकि यह मामला
अभी थमता नजर नहीं आ रहा है।
अमेरिका ने अटलांटिक महासागर से
गुब्बारे के मलवे को निकाल लिया गया है।
अमेरिका अब गुब्बारे की जांच कर चीन
की करतूतों का पता लगाएगा।
अमेरिका अब एक खास ड्रोन के जरिए
गुब्बारे में मौजूद सेंसर और मशीनों का पता
लगाने की कोशिश में है, जो कि संभवत: गुब्बारे
से निकलकर महासागर में गिरे होंगे।
AP की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी
नेवी ने मलबे को ढूंढने के लिए किंगफिश और
सोर्डफिश नाम के ड्रोन को लगाया है।
हालांकि, नेवी के गोताखोरों ने समुद्र
की सतह से गुब्बारे का सफेद फैब्रिक और शेल
ढांचा बरामद किया है। अब समुद्र के अंदर
तलाशी की तैयारी चल रही है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here