महिला आरक्षण
के लिए महिलाओं की
भूख हड़ताल
Trending
वुमन रिजर्वेशन बिल को लेकर
तेलंगाना CM की बेटी के. कविता ने आज
दिल्ली में राजनीतिक दलों और सिविल सोसाइटी
ऑर्गेनाइजेशंस के साथ मीटिंग की।
इससे पहले 10 मार्च को इसी मांग को
लेकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेत्री
के. कविता, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
की डॉ. सीमा मलिक ने दिल्ली के जंतर मंतर
पर एक दिन की भूख हड़ताल की।
इस भूख हड़ताल में कांग्रेस को छोड़कर
AAP, अकाली दल, PDP, TMC, JDU, NCP,
CPI, RLD, NC और समाजवादी पार्टी समेत
कई पार्टियों की महिला नेता शामिल हुईं थीं।
इस दौरान BRS नेत्री के.कविता ने कहा
था कि महिला आरक्षण बिल जरूरी है और
इसे जल्दी से लाने की जरूरत है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here