भारत में सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। ऑक्सफैम की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक देश के 21 अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से नवंबर 2021 तक भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में 121 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कोरोना महामारी के इस दौर में भी भारत के अरबपतियों की दौलत में प्रतिदिन 3 हजार 608 करोड़ रुपए हर दिन बढ़े हैं।
'सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट: द इंडिया स्टोरी' शीर्षक वाली इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जहां 2020 में अरबपतियों की संख्या 102 थी, वहीं 2022 में यह आंकड़ा 166 पर पहुंच गया है।
यह रिपोर्ट 16 जनवरी 2023 को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में पेश की गई।