पसीने की बदबू
दूर करेंगे
नेचुरल प्रोडक्ट्स
Beauty
पसीने वाली जगह पर नींबू रगड़ें।
सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। दिन में एक
बार ऐसा करने से बदबू से निजात मिलेगी।
बेकिंग सोडा में पानी और नींबू का रस
मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को अंडर आर्म्स पर
10 मिनट तक लगाकर रखें, फिर पानी से धो लें।
नहाने के पानी में 20 से 30 मिनट पहले फिटकरी
और पुदीने की पत्तियां डालकर रखें। इस पानी से
नहाने से पसीने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
रोजाना सुबह नहाने से पहले आर्मपिट
या पसीने वाले हिस्से पर टमाटर लगाएं।
15 मिनट बाद धो लें।
2 चम्मच पानी में टी ट्री ऑयल
मिक्स करें। इसे अंडर आर्म्स में लगाएं,
बदबू से छुटकारा मिलेगा।
नहाते समय आखिरी में पानी में
एक चम्मच शहद डालें। इस पानी से नहाने
के बाद साफ पानी न डालें। पसीने की
बदबू मिटाने के लिए फायदेमंद है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here