कटरीना की
चमकती स्किन का
राज है बर्फ
Beauty
कटरीना रोज सुबह बर्फ के पानी से चेहरा धोती हैं।
ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं,
पिंपल्स नहीं होते और स्किन की चमक बढ़ती है।
कटरीना फेस मसाज करना कभी
नहीं भूलतीं। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा
रहता है और स्किन का ग्लो बढ़ता है।
एक्ट्रेस नाश्ता कभी स्किप नहीं करतीं,
बल्कि दो बार नाश्ता करती हैं। कटरीना कहती हैं
कि इडली उनका मिड मॉर्निंग स्नैक है और
दूसरे नाश्ते में वो सिर्फ फल खाती हैं।
कटरीना रोज कम से कम एक घंटा
एक्सरसाइज करती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन
तेज होता है और स्किन की चमक बढ़ती है।
एक्ट्रेस धूप से बचने की पूरी कोशिश करती हैं।
ज्यादा देर तक धूप में रहने से त्वचा झुलस
जाती है और उम्र से पहले ही झुर्रियां हो सकती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here