फ्लेक्स सीड जेल
से चमकेंगे बाल
Beauty
फ्लेक्स सीड जेल बनाने के लिए पैन में पानी गर्म करें। इमसें अलसी डालकर उबालें। बीच-बीच में हिलाते रहें ताकि बीज चिपके नहीं।
2 से 3 मिनट बाद पैन को आंच से उतार दें,
थोड़ी देर इंतजार करें, जब तक पानी जेल जैसा
न बन जाए। ठंडा होने पर इसे हिलाएं।
ठंडा होने पर छान लें और कांच के जार में भरें।
ढक्कन बंद कर फ्रिज में स्टोर करें।
हेयर सेट करने के लिए ये DIY हेयर जेल बालों में लगाएं, आपके बाल शाइनी नजर आएंगे। इससे आपके बाल मजबूत भी बनेंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here