तुलसी के फेस पैक से
पाएं ग्लोइंग स्किन 

Beauty

तुलसी में यूजिनोल प्रॉपर्टी होती है इसलिए
इसके पत्तों से बना फेस पैक स्किन प्रॉब्लम्स में
फायदेमंद है और यह बेदाग निखार देता है। 

सूखे हुए तुलसी के पत्तों का पाउडर बनाएं।
इसमें 1 चम्मच घी मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे
पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। 

एक्ने हैं तो मुट्टीभर तुलसी और नीम के पत्तों को
पीसकर 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद भी
मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और आधा घंटा रखने
के बाद धो लें। स्किन क्लियर नजर आएगी।

तुलसी के पत्तों का पाउडर और संतरे के
सूखे छिलकों के पाउडर में 2 चम्मच दूध और
आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे फेस पर
अप्लाई करें। सूखने पर फेस वॉश करें।
यह झाइयों पर कारगर है। 

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है
तो कोई भी फेस पैक अप्लाई करने से पहले
पैच टेस्ट जरूर करें ताकि एलर्जी न हो। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here