होली के बाद
लगाएं ये
फेस मास्क

Beauty

होली के रंगों के कारण स्किन में
जलन और एलर्जी होती है तो मुल्तानी मिट्टी
और गुलाब जल का पैक बनाकर लगाएं।
स्किन की जलन कम हो जाएगी।

पैक लगाने के बाद पपीते के पल्प में
शहद मिलाकर फेस मास्क बनाएं और चेहरे
पर लगाएं। त्वचा को ठंडक मिलेगी।

पपीता फेस मास्क के बजाए चाहें
तो दही और शहद मिलाकर भी मास्क
बनाकर लगा सकते हैं। 

मास्क लगाने के बाद फेस पर मॉइश्चराइजर
जरूर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here