होली के बाद
घर पर करें
ड्राई हेयर ट्रीटमेंट
Beauty
बालों को धोते समय सबसे पहले सूखे
रंगों और माइका के छोटे कण निकालने
के लिए सादे पानी से धोएं।
उंगलियों से बालों में हल्का हर्बल शैंपू लगाएं।
स्कैल्प की धीरे-धीरे मालिश करें।
फिर पानी से अच्छी तरह धो लें।
बाल धोने के बाद आखिर में बालों पर
बीयर का इस्तेमाल करें। यह बालों को
कंडीशन करेगा और सॉफ्ट बनाएगा।
बीयर में एक नींबू का रस मिलाएं।
शैंपू के बाद बालों में लगाएं। कुछ मिनटों के
लिए छोड़ दें और सादे पानी से धो लें।
घर पर अपना आयुर्वेदिक शैम्पू बनाने के लिए
एक लीटर पानी में एक मुट्ठी सूखा रीठा, आंवला
और शिकाकाई मिलाएं और रात भर भिगो दें।
अगले दिन, धीमी आंच पर तब तक उबालें
जब तक पानी आधा न रह जाए। ठंडा करके
छान लें। फ्रिज में रख कर इससे बाल धोएं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here