हेल्दी-ग्लोइंग स्किन
के लिए मैजिकल नुस्खा
चिया सीड्स फॉर ब्यूटी
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चिया सीड्स
स्किन के फ्री रेडिकल्स की समस्या को दूर
करते हैं। डैमेज टिश्यू को रिपेयर करते हैं।
ओमेगा 3 फैटी एसिड से युक्त चिया सीड्स
स्किन को सूरज से निकलने वाली हानिकारक
यूवी किरणों से प्रोटेक्ट करते हैं।
मुंहासों के दाग कम करने और हेल्दी-ग्लोइंग
स्किन के लिए चिया सीड्स फेस मास्क
ट्राई करें।
स्किन के इनर ग्लो के लिए स्मूदी या सलाद
में चिया सीड्स मिला कर खाएं। इसमें
मौजूद विटामिन A, C, आयरन, पोटेशियम
और मिनरल्स त्वचा के लिए फायदेमंद हैं।
चिया सीड्स को क्रश कर माइल्ड
एक्सफोलिएटर की तरह यूज करें और
डेड स्किन टिश्यू रिमूव करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here