कॉफी एक्सट्रैक्ट से
करें ब्यूटी ट्रीटमेंट

Beauty

घर पर कॉफी बीन्स का इस्तेमाल
करते हैं तो इसके एक्सट्रैक्ट को फेंकने
के बजाए इसे रियूज करें।

कॉफी एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर है। ब्यूटी एक्सपर्ट
की माने तो कॉफी स्क्रब ब्लैक हेड्स और व्हाइट
हेड्स को रिमूव करने में मदद करता है।

बराबर मात्रा में कॉफी एक्सट्रैक्ट और
नींबू का रस लेकर मिला लें। इसे चेहरे पर
15 मिनट लगाकर रखें। फिर चेहरे को हल्के
हाथों से स्क्रब करें और धो लें।

2 चम्मच कॉफी में खीरे का रस
मिला लें। इस मास्क को 10 से 15 मिनट
तक लगा कर रखें और धो लें। स्किन
हाइड्रेटेड रहेगी।

डीप क्लींजिंग के लिए एक
चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच
शहद मिलाएं। इसे फेस स्क्रब और हैंड
स्क्रब की तरह यूज करें। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here