कोलेजन-रेटिनॉल
के इस्तेमाल का
सही तरीका

Beauty

स्किन के लिए कौन सा
प्रोडक्ट सही है? ये कंफ्यूजन
अमूमन हर किसी को रहती है। 

हर स्किन जरूरतें अलग होती हैं। कोलेजन और
रेटिनॉल, ये दो ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो आजकल स्किन
केयर में बहुत ज्यादा यूज किए जा रहे हैं। 

आपको यह जानना जरूरी है
कि ये स्किन के लिए कैसे काम करता है।

कोलेजन एक प्रोटीन है जो शरीर के कुल
प्रोटीन का 35 फीसदी हिस्सा है। ये स्किन को
बनाने और उसके टेक्सचर के लिए जरूरी है
और सभी कनेक्टिव टिशू और शरीर के
अंगों की दीवारों में मौजूद होता है।

28 तरह के कोलेजन में से केवल पांच का ही
इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट्स, सीरम या
ओरल सप्लीमेंट्स के रूप में किया जाता है।

मार्केट में कोलेजन सप्लीमेंट भी मिलते हैं,
जिससे चक्कर, मतली और ब्लोटिंग जैसे
साइड इफेक्ट हो सकते हैं, लेकिन सीरम में
ज्यादतर कोई खतरा नहीं होता।

रेटिनॉल विटामिन ए1 का एक रूप है।
ये हमारे शरीर में नहीं बनता बल्कि
फूड्स में पाया जाता है। 

रेटिनॉल आंखों और स्किन के लिए बेहद जरूरी है।
ये डैमेज्ड स्किन की मरम्मत करता है, जो इसे
एक जरूरी एंटी-एजिंग इन्ग्रेडिएंट बनाता है। 

कई तरह के रेटिनॉल दूसरों के मुकाबले
कुछ खास तरह की स्किन के लिए ही सही होते हैं।
कुछ मामलों में रेटिनॉल स्किन में जलन और
सूजन का कारण बन सकता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here