कंगना रनोट जैसे टाइट कर्ल्स
पसंद हैं तो 75 इंच कर्लिंग बैरल
से हेयर कर्ल करें।
लूज कर्ल्स के लिए एक या दो इंच के
डायमीटर वाला कर्ल बैरल यूज करें।
इससे बाल ड्राई और फ्रिजी नहीं होंगे।
कर्लिंग वैंड को ज्यादा टेम्परेचर
पर गर्म न करें। इससे बाल
खराब हो जाएंगे।
8 सेकेंड से ज्यादा बालों को कर्लिंग वैंड
पर लपेटने से बाल फ्रिजी हो जाते हैं।
बालों को मिड लेंथ से एंड तक
कर्ल करें। नेचुरल लुक के लिए बालों
को सेक्शन में बांट कर कर्ल करें।
हेयर कर्ल करने के तुरंत बाद
हेयर कॉम्ब न करें। इससे कर्ल्स
का लुक खराब हो जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here