DIY ब्यूटी हैक्स से
पाएं ग्लोइंग स्किन
Beauty
पिगमेंटेशन रिमूव करने के लिए टमाटर
और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
15 मिनट बाद फेस वॉश करें।
स्किन को डीप क्लीन करने के लिए
खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाएं ।
इससे चेहरा फ्रेश दिखेगा।
टमाटर और आलू को पीसकर इस पैक
को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।
इस पैक के रेगुलर इस्तेमाल से पिगमेंटेशन
और दाग धब्बे दूर होंगे।
मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर
चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने
पानी से चेहरा साफ कर लें। चेहरे के
दाग कम होंगे और ग्लो बढ़ेगा।
रुई को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे
पर लगाएं। 15 मिनट तक रहने दें, फिर
साफ कर लें। ये स्किन को क्लीन करने के
साथ ही मॉइश्चराइजर भी करता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here