होली से 2-3 दिन
पहले शुरू कर दें
स्किन केयर
Beauty
कई लोग होली के दिन रंग खेलने से
पहले स्किन पर तेल या मॉइस्चराइजर लगाते
हैं कि स्किन सुरक्षित रहेगी, लेकिन क्या आपको
पता है कि यह तरीका सही नहीं है।
होली से दो-तीन पहले ही टोनर और
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना शुरू
कर देना चाहिए।
होली से कम से कम दो से चार दिन पहले
रोज सुबह चेहरे को पानी से धोने के बाद टोनर
लगाएं। इसके बाद ही मॉइस्चराइजर लगाएं।
रंग खेलने से पहले स्किन पर ऑलिव
ऑयल लगाएं। ध्यान रहे कि ऑयल कोल्ड
प्रेस्ड टेक्नोलॉजी से बना हो।
स्किन के साथ-साथ नेल्स और लिप्स
की केयर भी जरूरी है। होंठों पर पेट्रोलियम
जेली लगाएं और नाखूनों पर रंग न चढ़े
इसके लिए नेल पॉलिश लगा लें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here