सीरम इस्तेमाल करते
समय न करें
ये गलतियां
Beauty
फेस सीरम लगाती हैं, तो कुछ
बातों का खास ध्यान रखें।
एक ही समय पर किसी भी स्किन केयर
प्रोडक्ट और सीरम इस्तेमाल न करें। सनस्क्रीन
का यूज दिन के समय और रेटिनॉल सीरम
का इस्तेमाल रात में किया जाना चाहिए।
स्किनकेयर रूटीन को लेकर सीरियस नही हैं
तो इसका असर चेहरे पर दिख सकता है।
इसलिए सीरम का इस्तेमाल रेगुलर करें।
एक्सपर्ट्स के अनुसार स्किन केयर प्रोडक्ट्स
को हमेशा सही टेम्प्रेचर में रखना चाहिए।
सीरम को सही जगह स्टोर न करने से
इसका असर कम या खत्म हो सकता है।
मौसम में बदलाव के कारण भी सीरम
काम करना बंद कर सकता है। गर्मियों में
हाइड्रेटिंग सीरम स्किन के लिए अच्छा होता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here