60 की उम्र में
दिखें 30 की

Beauty

चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली
झुर्रियों को रोकने के लिए फॉलो करें ब्यूटी
एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के टिप्स।

पपीते का पल्प चेहरे पर लगाएं और
सूखने पर धो लें। इस पैक को रेगुलर लगाने से
झुर्रियां कम होती हैं और स्किन टाइट होती है।

पके केले को मसलें। इसमें शहद
मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस फेस पैक को
चेहरे और गर्दन पर लगाएं। झुर्रियां, फाइन
लाइन्स हटाने का ये आसान घरेलू उपाय है।

कच्चे दूध में 10-15 मखाने रातभर
भिगोकर रखें। सुबह इन्हें पीसकर फेस पैक बनाएं।
इसे चेहरे पर लगाएं। पैक सूख जाए तो हल्के
हाथों से रब करते हुए पानी से चेहरा धो लें। 

खीरे को कद्दूकस करें। इसमें दही
मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसे चेहरे
पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए तब
कुनकुने पानी से चेहरा धो लें।

एग व्हाइट में नींबू का रस मिलाकर
फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं
और सूखने पर धो लें।

सेब को पीसकर पेस्ट बनाएं।
इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं,
फिर गुनगुने पानी से धो लें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here