फूलों से चमकाएं चेहरा,
महकाएं बाल
Beauty
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन
से जानें फूलों से निखार पाने और बाल
मजबूत बनाने का तरीका।
बोल में ठंडा गुलाब जल लें। कॉटन
की मदद से इसे फेस पर अप्लाई करें।
हल्के हाथों से त्वचा को थपथापाएं।
ऑयली स्किन है तो रोज वॉटर
में 2-3 लेमन ड्रॉप्स मिक्स करें और
रुई से चेहरे पर लगाएं।
ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए
एक चम्मच गुलाब जल में ग्लिसरीन की
2-3 बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
गुलाब जल की कुछ बूंदों को
चंदन के पेस्ट में मिलाकर मुंहासों और
दाग-धब्बे जल्दी ठीक हो जाते हैं।
हेल्दी बालों के लिए उबलते पानी में
चार बड़े चम्मच गेंदे के फूल डालें, इन फूलों
को 30 मिनट के लिए गर्म पानी में रहने दें।
पानी को छानकर ठंडा करें और बालों
को धोने के लिए इसका इस्तेमाल करें। शैम्पू
करने के बाद आखिर में इस पानी से बाल धोएं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here