पर्सनल केयर रूटीन में करें शामिल
चारकोल से पाएं सॉफ्ट स्किन
Beauty
मेल हो या फीमेल, दोनों ही
निखरी हुई त्वचा पाने के लिए महंगे-महंगे
प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
कई बार इन प्रोडक्ट्स में इतने
कैमिकल्स होते हैं कि चेहरे की त्वचा निखरने
के बजाए बेजान हो जाती है।
निखार और ग्लो के लिए केमिकल
बेस्ड प्रोडक्ट्स के बजाय एक्टिवेटेड
चारकोल ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
एक्टिवेटेड चारकोल में वुड ऑयल
और कोकोनट के रेशे होते हैं। यह स्किन
से इम्पुरिटी, डस्ट और ऑयल जैसे सभी
टॉक्सिन्स को खींच लेता है।
ऑयली स्किन है तो रात में सोने से
पहले चारकोल बेस्ड फेसवॉश यूज करें। साथ ही
हफ्ते में एक बार चारकोल बेस्ड मास्क लगाएं।
ब्लैकहेड्स ज्यादा होते हैं तो चारकोल
ब्लैकहेड्स रिमूवल स्ट्रिप का इस्तेमाल करें।
एक्टिवेटेड चारकोल फेस वॉश और
मास्क लगाने से डल स्किन से छुटकारा
मिलेगा और स्किन नेचुरली ग्लो करेगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here