खीरा,पपीता, दही से
चमकाएं चेहरा 

Beauty

एलोवेरा विटामिन A,B,C,D और E से
भरपूर होता है। इसके पल्प में मौजूद बायोएक्टिव
कंपाउंड स्किन प्रॉब्लम्स में फायदेमंद है।

खीरे का रस स्किन टोनर की तरह
काम करता है। यह स्किन को भी मॉइस्चराइज
भी करता है। खीरे के पानी को स्प्रे बोतल में भरें,
इससे स्किन को हाइड्रेट करते रहें।

पपीता गर्मियों में होने वाली स्किन
टैनिंग और पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम को
दूर करता है। पपीते के टुकड़े चेहरे पर रब
करें और सूखने पर चेहरा धो लें। 

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी
त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।
यह आपको टैनिंग और काले घेरों को दूर रखने
में भी मदद करता है। फेस पर दही लगाएं
और 15 मिनट बाद फेश वॉश करें। 

फेस पैक बनाने के लिए नीम की पत्तियों को
पीसकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में चंदन पाउडर और
गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ
मिनट के लिए लगाएं और चेहरा धो लें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here