15 मिनट में इंस्टेंट ग्लो
Beauty
थकी-बेजान स्किन को मॉइश्चराइज और
हाइड्रेट करने के लिए सुपर-हाइड्रेटिंग फेस
मास्क सबसे बेहतर ऑप्शन है। ये सिर्फ 15
मिनट में चेहरे पर नया निखार ला देता है।
सुपर-हाइड्रेटिंग फेस मास्क में ऐसे कई
नैचुरल इंग्रीडिएंट्स इस्तेमाल किए जाते हैं,
जो त्वचा में नमी बनाए रखते हैं और कई तरह
की स्किन प्रॉब्लम्स से भी दूर रखते हैं।
सुपर-हाइड्रेटिंग फेस मास्क से स्किन
हाइड्रेटेड रहती है, नैचुरल ग्लो मिलता है,
ड्राइनेस, पिंपल्स, झुर्रियों से राहत मिलती है।
यह शीट मास्क, क्रीम मास्क, व्हाइटनिंग
मास्क, ओवर नाइट मास्क, माइक्रोबायोम
मास्क, क्ले मास्क के फॉर्म में उपलब्ध है।
सुपर-हाइड्रेटिंग फेस मास्क मास्क खरीदते
समय स्किन टाइप का ध्यान रखें, ताकि
स्किन को सभी फायदे मिलने के साथ
कोई साइड इफेक्ट न हो।
'ओवर-मास्किंग' के नुकसान से बचने के लिए
हफ्ते में दो बार और सेंसटिव स्किन वालों को
हफ्ते में एक बार हाइड्रेटिंग फेस मास्क का
इस्तेमाल करना चाहिए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here