जिस तरह से स्किन की केयर होती है, ठीक उसी तरह बालों की भी केयर जरूरी है। स्कैल्प की उम्र शरीर के बाकी हिस्से की त्वचा से 12 गुना तेजी से बढ़ती है।
बालों को हेल्दी, शाइनी और मजबूत बनाने के लिए स्कैल्प फेशियल जरूरी है। इससे स्कैल्प की डेड स्किन रिमूव होती है।
स्कैल्प फेशियल में 4-5 मिनट तक ऑयल मसाज होती है। इसके बाद शैंपू और कंडीशनर लगाया जाता है।
जो लोग हेयर जेल, ड्राई शैंपू या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बालों को इंफेक्शन फ्री बनाने के लिए हेयर डिटॉक्स करना चाहिए। इसके लिए बालों पर मास्क यूज करें।
डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए हेयर बोटॉक्स कराया जा सकता है। इसमें शैंपू से बाल धोकर बोटॉक्स क्रीम अप्लाई की जाती है, जिससे बाल फ्रिज फ्री और हेल्दी बनते हैं।
बालों पर कभी भी ब्लोअर और स्ट्रेटनिंग मशीन इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। इससे निकलने वाली हीट बालों को डैमेज करती है।
कभी भी खुले बालों में नहीं सोना चाहिए। इससे बाल फ्रिजी होते हैं। कॉटन की जगह सैटिन कवर लगे तकिए पर सिर रखकर सोना चाहिए।